हरियाणा में कोरोना वायरस के 97 नए मामले, तीसरे दिन भी कोई मौत नहीं
By भाषा | Updated: January 28, 2021 22:11 IST2021-01-28T22:11:18+5:302021-01-28T22:11:18+5:30

हरियाणा में कोरोना वायरस के 97 नए मामले, तीसरे दिन भी कोई मौत नहीं
चंडीगढ़, 28 जनवरी हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 97 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा लगातार तीसरे दिन किसी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि हरियाणा में कुल मामले 2,67,601 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3014 है।
नए मरीजों में गुरुग्राम के 19 और फरीदाबाद के नौ मामले शामिल हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1240 है जबकि 2,63,347 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।