कोहिमा, 20 जुलाई नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को 26,838 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि दीमापुर में कोविड-19 से दो लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 532 तक पहुंच गई है। दीमापुर जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 43 नए मामले सामने आए। इसके अलावा कोहिमा में 34 और कोकुकचुंग में सात लोग संक्रमित मिले।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,160 है। बीते 24 घंटे में 72 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,393 हो गई। संक्रमण से उबरने की दर 90.88 प्रतिशत है।
राज्य में अब तक 2,49,126 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। 5,65,055 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 1,21,763 लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।