कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 934 नए मामले

By भाषा | Updated: March 14, 2021 21:40 IST2021-03-14T21:40:36+5:302021-03-14T21:40:36+5:30

934 new cases of corona virus infection in Karnataka | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 934 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 934 नए मामले

बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम/जम्मू, 14 मार्च कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 934 नए मामले सामने आए , जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,60,272 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,390 हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 609 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 9,39,499 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कर्नाटक में 8,364 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं, केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,792 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10.91 लाख तक पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,396 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केरल में 3,238 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 10,57,097 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। केरल में फिलहाल 29,478 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच, रविवार को जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए , जिसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,27,640 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 1,974 मरीजों की जान जा चुकी है।

अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में अब तक 1,24,746 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 920 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 934 new cases of corona virus infection in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे