सोनीपत मे कोरोना वायरस संक्रमण के 928 नए मामले
By भाषा | Updated: April 22, 2021 22:33 IST2021-04-22T22:33:02+5:302021-04-22T22:33:02+5:30

सोनीपत मे कोरोना वायरस संक्रमण के 928 नए मामले
सोनीपत, 22 अप्रैल जिले में बृहस्पतिवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के 928 नए मामले सामने आए, जबकि चार और मरीजों की मौत हो गई। प्रशासन की तरफ से यह जानकारी उपलब्ध कराई गई।
अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल ने कहा कि जिला में आज कोविड-19 के 928 नये मामले सामने आने के बाद जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 23,670 हो गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हवाले से कहा कि कोरोना से चार और मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है और जिले में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 108 हो गया है।
उन्होंने बताया कि आज 351 कोरोना मरीजों को ठीक होने के छुट्टी दे दी गई जिससे जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5924 रह गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।