बेंगलुरु, 27 दिसंबर कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 911 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 9,16,256 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,062 तक पहुंच गई।
संक्रमण मुक्त होने के बाद रविवार को 1,214 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही 8,91,095 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, ब्रिटेन से कर्नाटक आए 1,587 यात्रियों के नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 26 में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 297 नतीजों का इंतजार है।
राज्य में फिलहाल 13,080 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।