महाराष्ट्र में कोविड-19 के 889 नये मामले, 17 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 27, 2021 21:17 IST2021-11-27T21:17:49+5:302021-11-27T21:17:49+5:30

889 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 17 patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 889 नये मामले, 17 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 889 नये मामले, 17 मरीजों की मौत

मुंबई, 27 नवंबर महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 889 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,33,612 हो गयी जबकि 17 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,908 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इससे पहले राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 852 नये मामले सामने आए थे जबकि 34 मरीजों की मौत हुई थी।

अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 738 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,80,799 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,237 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.70 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,52,56,850 नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गयी है, जिनमें से 1,01,557 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। महाराष्ट्र के 10 जिलों तथा चार नगर पालिकाओं में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 385 नये मामले सामने आए जबकि पुणे क्षेत्र में 246 और नासिक क्षेत्र में 169 नये रोगियों का पता चला। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 210 नये मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 889 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 17 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे