गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए, 120 लोग ठीक हुए
By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:03 IST2021-08-14T20:03:48+5:302021-08-14T20:03:48+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए, 120 लोग ठीक हुए
पणजी, 14 अगस्त गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए और 120 लोग संक्रमण से उबरे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि दिनभर में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या 3,168 है।
गोवा में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,72,431 हो गई। कुल 1,68,338 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या 925 रह गई है।
उन्होंने कहा कि 5,416 और नमूनों की जांच की गई है। कुल 11,23,864 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।