पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 872 नए मामले, 13 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 13, 2021 23:14 IST2021-11-13T23:14:57+5:302021-11-13T23:14:57+5:30

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 872 नए मामले, 13 मरीजों की मौत
कोलकाता, 13 नवंबर पश्चिम बंगाल में शनिवार को 872 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,03,318 हो गयी जबकि 13 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 19,307 पर पहुंच गयी। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 860 नए मामले आए थे और 14 लोगों की मौत हुयी थी ।
कोलकाता में सबसे अधिक 217 नए मामले आए। इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले में 151 नए मामले आए। हुगली से 79 और दक्षिण 24 परगना से 74 नए मामले आए।
बुलेटिन में कहा गया है कि कोलकाता तथा दक्षिण 24 परगना जिले में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई। राज्य में अभी कोविड-19 के 8,031 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 15,75,980 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 8.37 करोड़ से अधिक लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।