दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए, पांच महीने में सर्वाधिक
By भाषा | Updated: December 18, 2021 20:02 IST2021-12-18T20:02:09+5:302021-12-18T20:02:09+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए, पांच महीने में सर्वाधिक
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए, जो पांच से अधिक महीने में एक दिन में सर्वाधिक संख्या है। इसी के साथ संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत रही। संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
इससे पहले, दिल्ली में आठ जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली में ओमीक्रोन के प्रकोप के मद्देजनर मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से 12 लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद ऐसे संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो गई।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 14,42,090 हो गई है। 14.16 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 25,100 है। शनिवार को कुल 66,096 नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।