गुवाहाटी हवाई अड्डे पर 80 वर्षीय महिला के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, मामले के तुल पकड़ने के बाद CISF कर्मी पर हुई कार्रवाई

By अनिल शर्मा | Published: March 25, 2022 01:53 PM2022-03-25T13:53:05+5:302022-03-25T14:13:51+5:30

मामले के तुल पकड़ने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें जवाब दिया और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासान दिया। वहीं सीआईएसएफ ने ट्वीट किया, "...संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।"

80 year old disabled women was made to strip at the CISF security check at Guwahati airport | गुवाहाटी हवाई अड्डे पर 80 वर्षीय महिला के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, मामले के तुल पकड़ने के बाद CISF कर्मी पर हुई कार्रवाई

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर 80 वर्षीय महिला के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, मामले के तुल पकड़ने के बाद CISF कर्मी पर हुई कार्रवाई

Highlightsबुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ गुवाहाटी से दिल्ली लौट रही थी महिला व्हीलचेयर पर बैठी थी जिसकी गुवाहाटी एयरपोर्ट पर कपड़े उतरवा कर तलाशी ली गईमामला ने तुल पकड़ा तो सीआईएसएफ कर्मी को निलंबित किया गया

गुवाहाटीः कूल्हे का प्रतिरोपण (हिप इम्प्लांट) कराने वाली नागालैंड की 80-वर्षीय विकलांग महिला की गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान कथित रूप से कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई। महिला व्हीलचेयर पर बैठी थी जो दिल्ली लौट रही थी। महिला के साथ उसकी पोती भी थी। घटना के बाद महिला की बेटी ने सीआईएसएफ कर्मी द्वारा कपड़े उतारवाने की घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

महिला की बेटी डॉली किकॉन जो ऑस्ट्रेलिया में एक प्रसिद्ध मानवविज्ञानी है, ने ट्विटर पर असाम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत गुवाहाटी एयरपोर्ट अथॉरिटी, सीआईएएफ को टैग करते हुए कहा कि मेरी 80 वर्षीय विकलांग माँ को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ सुरक्षा जांच में कपड़े उतारने के लिए कहा गया था। सुरक्षाकर्मी उसके टाइटेनियम हिप इम्प्लांट का "सबूत" चाहते थे और उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। किकॉन ने पूछा कि क्या क्या हम वरिष्ठों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं?

मामले के तुल पकड़ने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें जवाब दिया और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासान दिया। वहीं सीआईएसएफ ने ट्वीट किया, "...संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।"

घटना 24 मार्च की है। घटना के बाद किकॉन ने ट्वीट में लिखा था  कि कृपया कोई मदद करें! सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों की टीम गुवाहाटी हवाई अड्डे पर  मेरी भतीजी को परेशान कर रहे हैं जो मेरी मां की देखभाल कर रही है। उन्होंने उसके द्वारा लिखे गए शिकायत फॉर्म को ले लिया है। उन्होंने उसे यह कहते हुए स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति नहीं दी कि इसकी "अनुमति नहीं है"। मेरी माँ परेशान है।

Web Title: 80 year old disabled women was made to strip at the CISF security check at Guwahati airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे