उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत, 390 नए मरीज
By भाषा | Updated: January 20, 2021 18:58 IST2021-01-20T18:58:31+5:302021-01-20T18:58:31+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत, 390 नए मरीज
लखनऊ, 20 जनवरी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत हो गई तथा 390 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8591 हो गया है।
इस अवधि में राज्य में 390 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इसी दौरान 682 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस वक्त 7873 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में एक लाख 29 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक दो करोड़ 65 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।