भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन दिसंबर में गोवा में होगा

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:31 IST2021-11-16T20:31:06+5:302021-11-16T20:31:06+5:30

7th edition of India International Science Festival to be held in Goa in December | भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन दिसंबर में गोवा में होगा

भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन दिसंबर में गोवा में होगा

नयी दिल्ली, 16 नवंबर केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह अगले महीने गोवा में भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) के सातवें संस्करण का आयोजन करेगी।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चार दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन 10 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पणजी में करेंगे।

बयान के मुताबिक, इसका विषय 'समृद्ध भारत के लिए रचनात्मकता, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार उत्सव' होगा।

सिंह ने कहा कि विज्ञान महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों द्वारा किए गए नवाचारों का उपयोग करना और ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित करना है, जो जनता के लिए सस्ती हो।

उन्होंने कहा कि इसमें स्वच्छ भारत अभियान, स्वस्थ भारत अभियान 'मेक इन इंडिया', डिजिटल इंडिया, स्मार्ट गांवों, स्मार्ट शहरों, नमामि गंगे और उन्नत भारत अभियान जैसे प्रमुख कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7th edition of India International Science Festival to be held in Goa in December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे