देश में 78 फीसदी आबादी को टीके की पहली खुराक,38 प्रतिशत को दोनों खुराक लग चुकी हैं:मांडविया

By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:59 IST2021-11-01T17:59:47+5:302021-11-01T17:59:47+5:30

78 percent population in the country has received the first dose of vaccine, 38 percent have received both the doses: Mandaviya | देश में 78 फीसदी आबादी को टीके की पहली खुराक,38 प्रतिशत को दोनों खुराक लग चुकी हैं:मांडविया

देश में 78 फीसदी आबादी को टीके की पहली खुराक,38 प्रतिशत को दोनों खुराक लग चुकी हैं:मांडविया

नयी दिल्ली, एक नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण के लिए योग्य आबादी के 78 प्रतिशत हिस्से को टीके की पहली खुराक, जबकि 38 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

उन्होंने इसे एक असाधारण उपलब्धि बताते हुए कहा कि भारत वायरस को शिकस्त देने के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह सात बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड टीकों की अब तक 106.31 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘एक असाधारण राष्ट्र के लिए एक असाधारण उपलब्धि ! भारत ने (टीकाकरण के लिए) योग्य आबादी में 78 प्रतिशत को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 38 प्रतिशत को दूसरी खुराक दे दी है। सभी को बधाई क्योंकि हम वायरस को शिकस्त देने के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।’’

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,514 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर सोमवार को 3,42,85,814 हो गई, जबकि 251 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 4,58,437 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 78 percent population in the country has received the first dose of vaccine, 38 percent have received both the doses: Mandaviya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे