केरल में कोविड-19 के 7,798 नए मामले, 100 और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: July 12, 2021 08:14 PM2021-07-12T20:14:26+5:302021-07-12T20:14:26+5:30

7,798 new cases of Kovid-19 in Kerala, 100 more patients died | केरल में कोविड-19 के 7,798 नए मामले, 100 और मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 7,798 नए मामले, 100 और मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,798 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 100 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,73,134 हो गए और मृतकों की संख्या 14,686 पर पहुंच गई।

त्रिशूर में संक्रमण के 1,092, कोझिकोड में 780 और कोल्लम में 774 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण की दर 9.14 प्रतिशत है।

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार राज्य में सभी गर्भवती महिलाओं को टीका देने के लिए अभियान चलाएगी। जॉर्ज ने कहा, “अब तक राज्य में 1,59,06,153 लोगों को टीका दिया जा चुका है जिसमें से 1,16,31,528 लोगों को पहली खुराक और 42,74,625 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।”

उन्होंने कहा, “राज्य की 30 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को टीका दिया जा चुका है।” इस बीच, सोमवार को 11,447 लोग ठीक हो गए जिसके बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 29,46,870 हो गई। राज्य में अभी 1,11,093 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7,798 new cases of Kovid-19 in Kerala, 100 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे