जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले, एक और मरीज की मौत
By भाषा | Updated: January 29, 2021 20:08 IST2021-01-29T20:08:01+5:302021-01-29T20:08:01+5:30

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले, एक और मरीज की मौत
श्रीनगर, 29 जनवरी जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,24,373 हो गयी है।
केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,933 हो गयी है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हुयी है।
उन्होंने बताया कि ताजा मामलों में से कश्मीर संभाग में 60 जबकि जम्मू संभाग में 16 मामले सामने आए हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि संघ शासित प्रदेश में फिलहाल 823 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,21,617 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।