पणजी, 25 जुलाई गोवा में कोविड-19 के 75 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,70,491 हो गई। वहीं, संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,132 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को 149 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,201 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,158 है।
उन्होंने बताया कि रविवार को 3,448 नमूनों की जांच हुई जिससे अब तक जांच हुए नमूनों की संख्या बढ़कर 10,30,783 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।