भुवनेश्वर, 10 सितंबर ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 745 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अगस्त में रोजाना औसतन 66 मरीजों की मौत की जानकारी दी जबकि जुलाई में यह औसत संख्या 61 थी और जून में 42 थी। उन्होंने बताया कि ओडिशा में अब तक संक्रमण के 10,15,083 मामले सामने आए हैं और 8,084 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 8,084 मृतकों में से 6,208 मरीजों की मौत पिछले चार महीने में महामारी की दूसरी लहर के दौरान हुई। नए मरीज़ों में 119 बच्चे और नाबालिग हैं। राज्य में 7,087 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।