7309 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 12, 2021 23:46 IST2021-05-12T23:46:19+5:302021-05-12T23:46:19+5:30

7309 liter foreign liquor seized, two smugglers arrested | 7309 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

7309 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज, 11 मई बिहार में किशनगंज जिले के नगर थाना पुलिस ने एक ट्रक से 7309 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है एवं दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

किशनगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 से गुजर रहे एक ट्रक से शराब की उक्त खेप शनिवार को बरामद की गयी ।

उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के नंबर वाले उक्त ट्रक में शराब की इस खेप को भूसी के पीछे छुपाकर रखा गया था ।

जावेद ने बताया कि इस सिलसिले में उक्त ट्रक के चालक परमजीत सिंह एवं खलासी घनश्याम को गिरफ्तार किया गया । दोनों राजस्थान के के रहने वाले हैं ।

उन्होंने कहा कि शराब की इस खेप को असम से लाया गया था ।

इस बीच जांच में ट्रक चालक परमजीत सिंह के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उसे इलाज के लिए महेशबथना स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां से वह मंगलवार रात दीवार फांदकर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7309 liter foreign liquor seized, two smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे