पणजी, 10 फरवरी गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 72 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,068हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 776 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि 64 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पतालों से छुटटी दी गयी। अबतक 52,594 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
फिलहाल 698 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुधवार को 1,704 नमूनों का परीक्षण किया गया। अबतक 4,66,545 जांच हो चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।