अहमदाबाद, तीन जनवरी गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,47,228 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि राज्य में इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,318 पर पहुंच गई है।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन के दौरान कुल 938 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक इस वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या 2,33,660 हो गई है।
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के लिए 51,384 और नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।