मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 707 नए मामले, 13 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 4, 2020 23:07 IST2020-11-04T23:07:31+5:302020-11-04T23:07:31+5:30

707 new cases of Kovid-19 in Madhya Pradesh, 13 patients died | मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 707 नए मामले, 13 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 707 नए मामले, 13 मरीजों की मौत

भोपाल, चार नवंबर मध्य प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 707 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,091 हो गयी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,987 हो गयी।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्वालियर व राजगढ़ में दो-दो, तथा इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, धार, रतलाम, छिंदवाड़ा, विदिशा एवं झाबुआ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 683 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 484, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 207 एवं ग्वालियर में 166 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 179 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 52, जबलपुर में 34 एवं ग्वालियर में 48 नये मामले सामने आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,74,091 संक्रमितों में से अब तक 1,63,250 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,854 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 884 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Web Title: 707 new cases of Kovid-19 in Madhya Pradesh, 13 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे