कर्नाटक में कोविड-19 के 707 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 30, 2021 20:27 IST2021-12-30T20:27:13+5:302021-12-30T20:27:13+5:30

707 new cases of Kovid-19 in Karnataka, three patients died | कर्नाटक में कोविड-19 के 707 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 707 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

बेंगलुरू, 30 दिसंबर कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 707 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,06,505 हो गयी, जबकि तीन और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,327 पर पहुंच गयी।

राज्य में पिछले कुछ दिनों के दौरान संक्रमण के नये मामलों में अचानक काफी वृद्धि देखी जा रही है। इससे पहले बुधवार को राज्य में 566 जबकि मंगलवार को 356 नये मामले सामने आए थे।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 252 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,59,926 हो गयी। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,223 हो गयी है।

बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 565 नये मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक में बृहस्पतिवार को 1,14,686 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5,63,50,280 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण की दर 0.61 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.42 प्रतिशत बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 707 new cases of Kovid-19 in Karnataka, three patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे