दिल्ली के अस्पताल में 70 वर्षीय पुरुष को वक्ष कैंसर होने का पता चला
By भाषा | Updated: October 29, 2021 00:59 IST2021-10-29T00:59:53+5:302021-10-29T00:59:53+5:30

दिल्ली के अस्पताल में 70 वर्षीय पुरुष को वक्ष कैंसर होने का पता चला
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में हाल में एक निजी अस्पताल में 70 वर्षीय एक व्यक्ति को वक्ष कैंसर का होने का पता चला। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
पटपड़गंज के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की डॉक्टर मीनू वालिया ने बताया कि मरीज का इस साल सितंबर में चिकित्सकीय पद्धति से वक्ष निकाल दिया गया था और अभी उसकी कीमोथेरेपी चल रही है। डॉक्टर ने कहा कि मरीज पर उपचार का असर हो रहा है और उसकी हालत स्थिर है।
उन्होंने कहा कि पुरुषों में वक्ष कैंसर दुर्लभ है लेकिन अगर इस बीमारी का समय रहते पता चल जाए तो इलाज करना आसान हो जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।