होशियारपुर (पंजाब), 27 मई पंजाब के होशियारपुर जिले के माहिलपुर गांव में बृहस्पतिवार को 70 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान मृत पाया गया। पुलिस के मुताबिक किसान की हत्या की गयी थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक किसान की पहचान हरभजन सिंह (70) के रूप में की गयी है। उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था।
इस हादसे के बारे में उस समय पता चला जब वृद्ध किसान के बेटे मनदीप ने उनका शव देखा। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।