लाइव न्यूज़ :

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सवार 7 लोगों की हुई मौत, इनमें से बिहार जाने वाली गाड़ियों में सबसे अधिक 4 मरीज थे

By भाषा | Updated: May 28, 2020 04:40 IST

इन ट्रेनों में से एक में सवार 35 साल की उरेश खातून की मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले हुई मौत झकझोर देने वाली है। खातून को छोटे बच्चे उठाने का असफल प्रयास कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Open in App
ठळक मुद्देरेलवे ने उरेश खातून की मृत्यु के लिए हाल ही में हुई दिल की सर्जरी को जिम्मेदार ठहराया है।मुजफ्फरपुर से साढ़े चार साल के एक बच्चे की मौत की खबर आयी जिसकी मौत रेलवे स्टेशन पर ही हो गयी थी।

नयी दिल्ली: श्रमिक विशेष ट्रनों में सवार सात लोगों के मरने की बुधवार को सूचना मिली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चलती ट्रेन में हुयी इन मौतों पर रेलवे ने कहा है कि मरने वाले अधिकतर लोगों की स्वास्थ्य स्थि​ति पहले से खराब थी। पिछले कुछ दिनों में ट्रेनों में ये सात मौत हुयी है लेकिन बुधवार को यह मामला प्रकाश में आया था।

इनमें से चार मरीज बिहार जाने वाली गाड़ियों में थे जबकि तीन उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में सवार थे। इन ट्रेनों में से एक में सवार 35 साल की उरेश खातून की मौत झकझोर देने वाली है। बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खातून के छोटे बच्चे उसे उठाने का असफल प्रयास कर रहे थे और इसका किसी ने वीडियो बनाया था जो बुधवार को वायरल हो गया जिसके बाद रेलवे को आलोचना का सामना करना पड़ा।

रेलवे ने खातून की मृत्यु के लिए हाल ही में हुई दिल की सर्जरी को जिम्मेदार ठहराया जिसकी महिला के बेटे ने पुष्टि की है। बिहार जाने वाले जिन ट्रेनों में चार लोगों की मौत हुयी उनमें खातून के अलावा मुजफ्फरपुर से साढ़े चार साल के एक बच्चे की मौत की खबर आयी जिसकी मौत रेलवे स्टेशन पर ही हो गयी थी। हालांकि उसके पिता का कहना है कि बच्चे की मौत गर्मी के कारण हुई है। पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे, रमाकांत उपाध्याय ने दावा किया कि बच्चा कुछ समय से बीमार था और ट्रेन के मुजफ्फपुर स्टेशन पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी। इसके अलावा प्रदेश के दानापुर में दिल के मरीज 70 साल के वशिष्ट महतो की मौत की खबर मिली।

रेलवे के अनुसार वह इलाज करा कर वापस लौट रहे थे इसी दौरान मैहर और सतना के बीच उसकी मौत हो गयी। सूरत हाजीपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 58 साल के प्रवासी श्रमिक की मौत हो गयी। उसकी पहचान भूषण सिंह के रूप में की गयी है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि सूरत-हाजीपुर श्रमिक विशेष ट्रेन में सवार 58 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की मंगलवार की शाम मौत हो गई।

इसी प्रकार बुधवार को मुंबई मंडुआडीह वाराणसी ट्रेन से दो शव बरामद किये गये जिनकी पहचान 30 साल के दशरथ प्रजा​पति एवं 60 साल के राम रतन गौड़ के रूप में की गयी है। रेलवे ने कहा है कि प्रजापति किडनी की बीमारी से ग्रस्त था जबकि गौड़ को कई बीमारियां थी। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले शेख सालिम की सागर रेलवे स्टेशन के पास मौत हो गयी।

दूसरी ओर इन ट्रेनों में यात्रा कर रहे श्रमिकों ने इन गाड़ियों में खाना और पानी के अभाव का आरोप लगाया था । इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया कि ये ट्रेने समय पर नहीं चल रही थी। 

टॅग्स :कोरोना वायरसभारतीय रेलकोरोना वायरस लॉकडाउनबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं