69वें गणतंत्र दिवस का सीमा पर भी जश्न, बीएसएफ ने पाकिस्तानी सैनिकों को खिलाफ मिठाई

By IANS | Published: January 26, 2018 10:27 AM2018-01-26T10:27:20+5:302018-01-26T10:29:45+5:30

26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। देश में हर साल इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।

69th Republic Day of India: BSF Shared Sweets with Pakistani Rangers | 69वें गणतंत्र दिवस का सीमा पर भी जश्न, बीएसएफ ने पाकिस्तानी सैनिकों को खिलाफ मिठाई

69वें गणतंत्र दिवस का सीमा पर भी जश्न, बीएसएफ ने पाकिस्तानी सैनिकों को खिलाफ मिठाई

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को पकिस्तानी रेंजर्स को शुभकामनाएं देने और मिठाइयों को आदान-प्रदान करने से इनकार कर दिया। जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बार-बार संघर्षविराम उलल्ंघन से भारत के कई जवान शहीद हुए हैं और स्थानीय नागरिक भी मारे गए हैं। 

पाकिस्तान की ओर से बीते कुछ महीनों से लगातार हो रहे संघर्षविराम उल्लंघन से अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर तनाव बना हुआ है।

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स को गुरुवार को बता दिया गया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर मिठाइयों की आदान-प्रदान नहीं होगा। 

दोनों देशों के बॉर्डर गार्ड बीते कई वर्षो से बड़े धार्मिक अवसरों जैसे ईद, दिवाली और स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करते आए हैं। 

बीते चार-पांच वर्षो में कुछ अवसरों पर बॉर्डर गार्ड ने मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया है। 

मिठाइयों का आदान-प्रदान कार्यक्रम मुख्य रूप से अमृतसर से 30 किलोमीटर दूर अटारी-वाघा संयुक्त जांच चौकी पर होता है। 

Web Title: 69th Republic Day of India: BSF Shared Sweets with Pakistani Rangers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे