हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 696 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया टीका

By भाषा | Updated: January 21, 2021 22:39 IST2021-01-21T22:39:22+5:302021-01-21T22:39:22+5:30

696 health workers vaccinated in Himachal Pradesh on Thursday | हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 696 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया टीका

हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 696 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया टीका

शिमला, 21 जनवरी हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 696 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि शनिवार को 1,536 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 3,299, मंगलवार को 232 और बुधवार को 45 लोगों को टीका लगाया गया।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य में टीका लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों की कुल संख्या बढ़कर 5,808 हो गई है।

जिंदल ने कहा कि बृहस्पतिवार को 1,129 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिनमें से 61.6 प्रतिशत लोगों ने टीका लगवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 696 health workers vaccinated in Himachal Pradesh on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे