कर्नाटक में कोविड-19 के 6,955 नए मामले आए, 36 मौतें हुईं

By भाषा | Updated: April 10, 2021 21:17 IST2021-04-10T21:17:08+5:302021-04-10T21:17:08+5:30

6,955 new cases of Kovid-19 occurred in Karnataka, 36 deaths | कर्नाटक में कोविड-19 के 6,955 नए मामले आए, 36 मौतें हुईं

कर्नाटक में कोविड-19 के 6,955 नए मामले आए, 36 मौतें हुईं

बेंगलुरु, 10 अप्रैल कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 6,955 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 7,955 मामलों की तुलना में एक हजार कम है। इसके कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आयी और आज इससे 36 संक्रमित लोगों की मौत हुईं, जबकि शुक्रवार को 46 मौतें हुई थीं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि राज्य में अब संक्रमण के कुल 10,55,040 मामले हो गए हैं और अब तक 12,849 मौतें हुई हैं।

बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य भर में 9,80,519 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। शनिवार को 3,350 मरीज ठीक हुए।

विभाग ने कहा कि 61,653 रोगियों का उपचार चल रहा है और उनमें 405 सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं।

राज्य भर में आए नए मामलों में 50 प्रतिशत से अधिक मामले अकेले बेंगलुरु शहरी जिले से सामने आए हैं। शहर में 4,384 नए मामले आए हैं।

शहर में अब तक संक्रमण के कुल 4,74,398 मामले आए हैं और 4,788 मौतें हुई हैं। 44,863 मरीजों का इलाज चल रहा है।।

विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक 2.26 करोड़ जांच हो चुकी हैं।

विभाग ने बाया कि राज्य में अब तक 56.26 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6,955 new cases of Kovid-19 occurred in Karnataka, 36 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे