ओडिशा में कोविड-19 के 69 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: February 22, 2021 16:11 IST2021-02-22T16:11:12+5:302021-02-22T16:11:12+5:30

69 new cases of Kovid-19 found in Odisha | ओडिशा में कोविड-19 के 69 नए मामले सामने आए

ओडिशा में कोविड-19 के 69 नए मामले सामने आए

भुवनेश्वर, 22 फरवरी ओडिशा में कोविड-19 के 69 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,705 हो गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए 69 मरीजों में से 41 नए मरीज पृथक-वास केन्द्रों में मिले। शेष मरीज पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की पहचान के क्रम में सामने आए।

गंजाम, कंधमाल और नबरंगपुर कोविड-19 मुक्त जिले हैं, यहां वायरस का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से राज्य में वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 1,914 बनी हुई है।

राज्य में अभी 631 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,34,107 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि यहां अभी तक 81.89 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 69 new cases of Kovid-19 found in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे