तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 685 नए मामले, पांच लोगों की मौत
By भाषा | Updated: March 11, 2021 23:41 IST2021-03-11T23:41:53+5:302021-03-11T23:41:53+5:30

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 685 नए मामले, पांच लोगों की मौत
चेन्नई, 11 मार्च तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 685 नए मामले आए तथा पांच संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कुल मामले 8.57 लाख के पार चले गए हैं जबकि 12,535 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।
बुलेटिन के मुताबिक दिन में 543 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 8,40,723 हो गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 4344 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य की राजधानी चेन्नई में 292 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद शहर में संक्रमण के कुल मामले 2,38,007 पहुंच गए। महानगर में तीन संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या 4174 पहुंच गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।