कोविड-19 के केरल में 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले

By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:30 IST2021-11-17T20:30:34+5:302021-11-17T20:30:34+5:30

6,849 new cases of Kovid-19 in Kerala and 230 in Andhra Pradesh | कोविड-19 के केरल में 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले

कोविड-19 के केरल में 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले

तिरुवनंतपुरम/अमरावती, 17 नवंबर कोविड-19 के केरल में 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,70,516 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 346 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,53,480 हो गई। तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,421 हो गई। यहां 2,615 मरीजों का उपचार चल रहा है।

केरल में कोविड-19 के 6,849 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 50,77,984 हो गई। वहीं 388 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 36,475 हो गई।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार से 6,046 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,77,126 हो गई। वहीं, अब 63,752 मरीजों का उपचार चल रहा है। एर्णाकुलम जिले से संक्रमण के सबसे ज्यादा 958 मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6,849 new cases of Kovid-19 in Kerala and 230 in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे