बिहार में कोरोना वायरस से 68 और की मौत, 12795 नए मामले आये सामने

By भाषा | Published: April 25, 2021 11:48 PM2021-04-25T23:48:36+5:302021-04-25T23:48:36+5:30

68 more deaths due to corona virus in Bihar, 12795 new cases reported | बिहार में कोरोना वायरस से 68 और की मौत, 12795 नए मामले आये सामने

बिहार में कोरोना वायरस से 68 और की मौत, 12795 नए मामले आये सामने

पटना, 25 अप्रैल बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 68 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 2155 तक गयी। साथ ही 12795 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 403596 हो गयी ।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19मरीजों की खातिर विशेष विमान भेजकर अहमदाबाद से 14000 रेमडेसिविर दवा शीघ्र लाने का आदेश दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 23, मुजफ्फरपुर में नौ, नालंदा में सात, भागलपुर में चार, दरभंगा में तीन, औरंगाबाद, गया, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, बांका, जहानाबाद, मधुबनी, मुंगेर, सहरसा, सारण, सीतामढ़ी एवं सुपौल में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को बढकर 2155 हो गयी ।

बिहार में शनिवार अपराहन चार बजे से रविवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 12795 नए मामले सामने आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 1848 मामले हैं।

अररिया में 111, अरवल में 132, औरंगाबाद में 682, बांका में 126, गूसराय में 525, भागलपुर में 681, भोजपुर में 140, बक्सर में 165, दरभंगा में 150, पूर्वी चंपारण में 266, गया में 1340, गोपालगंज में 63, जमुई में 177, जहानाबाद में 373, कैमूर में 109, कटिहार में 143, खगड़िया में 221, किशनगंज में 112, लखीसराय में 150, मधेपुरा में 207, मधुबनी में 314, मुंगेर में 250, मुजफ्फरपुर में 472, नालंदा में 226, नवादा में 222, पूर्णिया में 397, रोहतास में 229, सहरसा में 252, समस्तीपुर में 438, सारण में 707, शिवहर में 62, सीतामढ़ी में 134, सिवान में 270, सुपौल में 286, वैशाली में 384 तथा पश्चिम चंपारण में 347 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए।

अबतक बिहार में संक्रमितों की संख्या 403596 पहुंच गयी है। उनमें 314986 मरीज ठीक हुए । उनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 7533 मरीज शामिल हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 100491 नमूनों की जांच की गयी । अबतक प्रदेश में 25953065 नमूनों की जांच की गयी है ।

राज्य में वर्तमान में कोविड 19 के 87154 मरीज उपचाररत हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.87 प्रतिशत है।

बिहार में शनिवार को 45 वर्ष से उपर के 53311 लोगों ने कोविड -19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 6618029 लोग टीका ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 68 more deaths due to corona virus in Bihar, 12795 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे