दुबई से आए यात्री के पास से 68 लाख 93 हजार रुपये का सोना जब्त
By भाषा | Updated: July 13, 2021 16:17 IST2021-07-13T16:17:15+5:302021-07-13T16:17:15+5:30

दुबई से आए यात्री के पास से 68 लाख 93 हजार रुपये का सोना जब्त
जयपुर, 13 जुलाई जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने दुबई से आए एक यात्री के पास से छुपाकर लाये गये करीब 1400 ग्राम सोना बरामद किया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दुबई से आये एक यात्री के पास से मिक्सर ग्राइंडर की मोटर के अंदर छुपाकर लाया गया करीब 1399.60 ग्राम सोना पकड़ा गया है।
विभाग के सहायक आयुक्त बी बी अटल ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम दुबई से एयर इंडिया की उड़ान से आए यात्री से बरामद सोने की बाजार में कीमत करीब 68.93 लाख रूपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।