केरल में कोविड-19 के 6,753 नए मामले आए

By भाषा | Updated: January 22, 2021 21:33 IST2021-01-22T21:33:24+5:302021-01-22T21:33:24+5:30

6,753 new cases of Kovid-19 occurred in Kerala | केरल में कोविड-19 के 6,753 नए मामले आए

केरल में कोविड-19 के 6,753 नए मामले आए

तिरुवनंतपुरम, 22 जनवरी केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,753 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8.76 लाख हो गए, जबकि ब्रिटेन से लौटे एक और व्यक्ति को नए प्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 3,564 हो गई।

राज्य में 6,108 और लोगों के बीमारी से ठीक होने के बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,03,094 हो गई।

वर्तमान में, राज्य में 70,395 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मंत्री ने बताया कि कन्नूर के रहने वाले एक 34 वर्षीय निवासी को कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाया गया पाया गया। राज्य में नए प्रकार के वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दस हो गई।।

राज्य में सामने आए 6,753 नए मामलों में 62 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। इन नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,76,580 हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6,753 new cases of Kovid-19 occurred in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे