बेंगलुरु, तीन अक्टूबर कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 664 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 29,77,889 हो गयी है, वहीं राज्य में अभी तक कुल 37,819 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आठ लोगों की मृत्यु पिछले चौबीस घंटे में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिन में 711 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। राज्य में अभी तक कुल 29,27,740 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 12,301 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन के अनुसार, बेंगलुरु शहर में सबसे ज्यादा 196 नये मामले आए हैं जबकि तीन लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।