नौ साल की बच्ची से बलात्कार एवं हत्या के आरोप में 65 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 27, 2021 19:29 IST2021-06-27T19:29:48+5:302021-06-27T19:29:48+5:30

65-year-old man arrested for raping and killing nine-year-old girl | नौ साल की बच्ची से बलात्कार एवं हत्या के आरोप में 65 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

नौ साल की बच्ची से बलात्कार एवं हत्या के आरोप में 65 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

मोरीगांव (असम), 27 जून असम के मोरीगांव जिले में नौ साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में 65 वर्ष के एक व्यक्ति को मुख्य आरोपी के रूप में रविवार को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी सैयद अली को तड़के भूरागांव के पास से गिरफ्तार किया गया।

बच्ची 20 जून को ब्रह्मपुत्र नदी के पास बालीडुंगा गांव में जूट के खेत में मृत मिली थी और संदेह जताया गया था कि उसकी सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की गई है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपराध के दिन से फरार था और इसमें एक या दो और लोगों के शामिल होने का संदेह है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पुलिस महानिदेशक के साथ जांच में प्रगति का जायजा लेने के लिए 25 जून को भूरागांव का दौरा किया था।

मुख्यमंत्री ने लड़की के माता-पिता से मुलाकात के दौरान त्वरित न्याय का आश्वासन दिया था। सरमा के पास गृह विभाग भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 65-year-old man arrested for raping and killing nine-year-old girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे