हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान
By भाषा | Updated: April 7, 2021 21:36 IST2021-04-07T21:36:16+5:302021-04-07T21:36:16+5:30

हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान
शिमला, सात अप्रैल हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के चुनाव में बुधवार को 65 प्रतिशत मतदान हुआ । एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
बुधवार की देर रात को परिणाम आने की संभावना है क्योंकि मतों की गिनती का काम जारी है । इससे पहले आज सुबह आठ बजे से शाम चार बजे मतदान संपन्न हुआ ।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार धर्मशाला, मंडी, सोलन एवं पालमपुर नगर निगम में 65.30 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
रिपोर्ट के अनुसार मंडी में सबसे अधिक 69.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद पालमपुर में 68.8 प्रतिशत, धर्मशाला में 62.7 फीसदी एवं सोलन में 61.6 प्रतिशत मतदान हुआ ।
मंडी, सोलन एवं पालमपुर नवगठित नगरीय निकाय है और यहां पहली बार मतदान हुआ।
धर्मशाला नगर निगम के लिये पहली बार चुनाव अप्रैल 2016 में कराया गया था और तब यह चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा गया था ।
इस बार चारों नगर निगम में चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़े गये हैं।
चार नगर निगमों के 64 वार्डों में कुल 279 उम्मीदवार हैं लेकिन भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है।
आम आदमी पार्टी ने भी 64 में से 43 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि माकपा ने एकमात्र उम्मीदवार मंडी में उतारा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।