तिरुवनंतपुरम, 10 फरवरी केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 5980 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले 9.83 लाख तक पहुंच गए। वहीं राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 64,390 हो गई है जो देश में सबसे ज्यादा है।
देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,41,511 हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 35,917 मरीज हैं।
केरल में 18 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3920 पहुंच गई है।
मुख्यमंत्री पी विजयन ने पत्रकारों को बताया कि 5745 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 9,14,87 हो गई है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कुल मामले 9,83,374 हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।