Corona: हरियाणा के इस शहर में चलाया जा रहा है 'एडॉप्ट ए फैमिली' अभियान, 13 हजार परिवारों को दी जा रही है 64 लाख रुपये की मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2020 17:46 IST2020-04-09T17:46:57+5:302020-04-09T17:46:57+5:30

हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 169 पहुंच गई और 3 लोगों की मौत हुई है, वहीं 29 लोग ठीक भी हुए है।

64,000 rupees are being provided to 13000 needy families under 'Adopt a Family' campaign in Karnal, says Ministry of Health Joint Secretary Luv Aggarwal | Corona: हरियाणा के इस शहर में चलाया जा रहा है 'एडॉप्ट ए फैमिली' अभियान, 13 हजार परिवारों को दी जा रही है 64 लाख रुपये की मदद

रियाणा के करनाल जिले में  'एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान चलाया जा रहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsहरियाणा के करनाल में 'एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत 13 हजार जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और इस बीच कई एनजीओ के साथ मिलकर भी लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही है। इसके तहत हरियाणा के करनाल में 'एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान चलाया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, 'हरियाणा के करनाल जिले में  'एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान के तहत 13 हजार जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है।'

उन्होंने बताया, 'करनाल के रहने वाले उद्योगपति और विदेशों में रहने वाले लोगों ने डोनेशन के द्वारा जरूरतमंद परिवार को एडॉप्ट करके उनके लिए योगदान कर रहे हैं। जिसके तहत 64 लाख रुपये का योगदान देते हुए 13 हजार परिवारों की मदद की जा रही है।'

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में  549 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 5734 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और कुल 166 मौतें हुई हैं, जबकि 473 लोग ठीक होकर डिस्चार्च हो चुके हैं।

Web Title: 64,000 rupees are being provided to 13000 needy families under 'Adopt a Family' campaign in Karnal, says Ministry of Health Joint Secretary Luv Aggarwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे