तेलंगाना में कोरोन वायरस संक्रमण के 635 नए मामले सामने आए, 4 और रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: December 23, 2020 13:13 IST2020-12-23T13:13:06+5:302020-12-23T13:13:06+5:30

635 new cases of coron virus infection in Telangana, 4 more patients died | तेलंगाना में कोरोन वायरस संक्रमण के 635 नए मामले सामने आए, 4 और रोगियों की मौत

तेलंगाना में कोरोन वायरस संक्रमण के 635 नए मामले सामने आए, 4 और रोगियों की मौत

हैदराबाद, 23 दिसंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 635 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर करीब 2.83 लाख हो गई है जबकि चार और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादात 1,522 तक पहुंच गई है।

बुधवार को जारी सरकारी बुलेटिन में 22 दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 115 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 57, मेडचल-मल्काजगिरि में 49 मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक 2.74 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 6,627 रोगियों की इलाज चल रहा है। मंगलवार को 45,609 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 65.66 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 635 new cases of coron virus infection in Telangana, 4 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे