राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 629 नए मामले, 31 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 7, 2021 22:49 IST2021-06-07T22:49:15+5:302021-06-07T22:49:15+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 629 नए मामले, 31 और लोगों की मौत
जयपुर, सात जून राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 629 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 31 और लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में सामने आए महामारी के 629 मामलों में से राजधानी जयपुर में 75, हनुमानगढ़ में 61, अलवर में 49 और जोधपुर में 44 नए मामले सामने आए।
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस अवधि में संक्रमण से 31 और लोगों की मौत हो गई।
आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 3,429 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। अब राज्य में 15,744 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।