आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: September 27, 2021 16:59 IST2021-09-27T16:59:14+5:302021-09-27T16:59:14+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नए मामले सामने आए
अमरावती, 27 सितंबर आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नए मामले सामने आए और छह रोगियों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार सुबह नौ बजे से पहले के 24 घंटे के दौरान 1,178 लोग संक्रमण से उबरे।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 20,47,459, उपचाराधीन रोगियों की तादाद 20,20,835 और मृतकों की संख्या 14,142 हो गई है।
उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 12,482 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।