लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: October 24, 2021 18:07 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर रविवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि40 मोदी लीड जी-20

जी-20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री अफगान संकट पर संयुक्त दृष्टिकोण अपनाने का कर सकते हैं आह्वान

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में 30 अक्टूबर से आरंभ होने वाले दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति व जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और कोरोना वायरस महामारी को लेकर संयुक्त वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दे सकते हैं। घटनाक्रम से अवगत लोगों ने रविवार को यह जानकारी दी।

दि42 मोदी लीड मन की बात

कोविड-19 रोधी टीकों की 100 करोड़ खुराक के बाद देश नए उत्साह, नयी ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अपने नागरिकों को कोविड-19 रोधी टीकों की 100 करोड़ खुराक देना भारत के सामर्थ्य और ‘सबके प्रयास’ के मंत्र की शक्ति को दर्शाता है और इस उपलब्धि के बाद देश नए उत्साह और नयी ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है।

दि34 दिल्ली डीसीपीसीआर जर्नल शिक्षक

महामारी में अध्यापन के ऑनलाइन माध्यम से 43 प्रतिशत शिक्षक नाखुश :सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, करीब 43 प्रतिशत शिक्षकों ने कहा है कि वे महामारी के दौरान ऑनलाइन अध्यापन से संतुष्ट नहीं हैं, जबकि उनमें से नौ प्रतिशत ने शिक्षा के इस माध्यम से पूर्णत: असंतोष व्यक्त किया है। एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है।

दि31 कांग्रेस चिदंबरम लीड गोवा

गोवा विधानसभा चुनाव में आप और तृणमूल कांग्रेस ‘बस नाम के खिलाड़ी होंगे’ : चिदंबरम

नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस गोवा विधानसभा चुनाव में ‘बस नाम के खिलाड़ी’ रहेंगे और कांग्रेस ही भाजपा को हराने और अगली सरकार बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

दि29 गंगा जल गुणवत्ता एनएमसीजी

‘‘गंगा की गुणवत्ता 2014 से बेहतर हुई, 97 में 68 स्थान स्नान करने के मानदंडों के अनुरूप’’

नयी दिल्ली, गंगा नदी के जल की गुणवत्ता में 2014 से महत्वपूर्ण वृद्धि है। दरअसल, नदी के पूरे प्रवाह क्षेत्र में घुलनशील ऑक्सीजन का स्तर निर्धारित न्यूनतम स्तर से अधिक है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे52 उप्र- केशव मौर्य साक्षात्कार

प्रियंका हैं 'ट्विटर वाद्रा', कांग्रेस अपनी सात सीटें बरकरार रख ले तो बड़ी उपलब्धि: केशव मौर्य

लखनऊ, कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा से किसी भी तरह की चुनौती को खारिज करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें ट्विटर वाद्रा' कहा और दावा किया कि अगर कांग्रेस पिछली बार (2017 के विधानसभा चुनाव में) जीती गई सात सीटों को ही बरकरार रख ले, तो यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

प्रादे48 पंजाब कांग्रेस तिवारी

पंजाब कांग्रेस में ‘‘इस तरह की अराजकता’’ पहले कभी नहीं देखी: मनीष तिवारी

चंडीगढ़, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम के साथ दोस्ती को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और उनके बीच तीखी नोकझोंक के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने रविवार को कहा कि उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई में ‘‘इस तरह की अराजकता’’ कभी नहीं देखी।

प्रादे46 उत्तराखंड बारिश

उत्तराखंड में आपदा में मरने वालों की संख्या 76 हुयी

देहरादून, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मची तबाही से प्रभावित स्थानों पर लगातार जारी तलाश और बचाव अभियान के बीच रविवार को मृतकों की संख्या 76 तक पहुंच गई जबकि मौके पर जाकर स्थिति का स्वयं जायजा ले रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी का दौरा किया ।

प्रादे42 कश्मीर मुठभेड़ लीड अभियान

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान : गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत, तीन सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक जंगल में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर रविवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार एक पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत हो गई और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रादे37 उप्र लीड लखीमपुर आशीष डेंगू

लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा डेंगू से पीड़ित

लखीमपुर खीरी (उप्र), लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत की घटना के मुख्‍य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के पुत्र आशीष मिश्रा के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि होने के बाद उसे रविवार दोपहर जिला जेल से जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

प्रादे31 कश्मीर शाह रैली

विकास में युवा शामिल होंगे, तो आतंकवादियों के नापाक मंसूबे विफल हो जायेंगे : शाह

जम्मू, जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित जाने के बाद पहली बार यहां के दौरे पर आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर युवा जम्मू कश्मीर के विकास में शामिल होंगे, तो आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों में विफल हो जायेंगे ।

अर्थ26 तमिलनाडु माचिस कीमत

माचिस की डिब्बी की कीमत दो रुपये हुई, ज्यादा तीलियां होंगी

चेन्नई, कच्चे माल की कीमत में वृद्धि के साथ उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से एक दिसंबर से माचिस की डिब्बी की कीमत मौजूदा एक रुपये के बजाय अब दो रुपये होगी। संबंधित उद्योग संगठन ने रविवार को यह जानकारी दी।

अर्थ5 पेट्रोल मूल्यवृद्धि

वाहन ईंधन कीमतों में लगातार पांचवें दिन वृद्धि, प. बंगाल में डीजल का शतक

नयी दिल्ली, वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं। देशभर के पेट्रोल पंपों पर वाहन ईंधन के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।

खेल14 खेल फुटबॉल आईएसएल खालिद

खालिद जामिल किसी आईएसएल क्लब के पहले भारतीय मुख्य कोच बने

गुवाहाटी, खालिद जामिल को आगामी सत्र से पहले नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इस तरह से वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इतिहास में किसी क्लब के पूर्णकालिक मुख्य कोच बनने वाले पहले भारतीय बन गये हैं।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि15 अमेरिका बंदूक हिंसा हॉलीवुड

बंदूक के प्रति हॉलीवुड के प्रेम से ‘पर्दे और वास्तविक’ जिंदगी में गोलीबारी के खतरे की आशंका बढ़ी

(ब्रैड बुशमैन, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी और डैन रोमर, रिसर्च डायरेक्टर, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया)

कोलंबस (अमेरिका), अमेरिका में एक बेहद दुखद घटनाक्रम में अभिनेता एलेक बाल्डविन ने 21 अक्टूबर, 2021 को न्यू मैक्सिको में फिल्म के सेट पर फिल्मांकन के लिए रखी बंदूक से एक सिनेमैटोग्राफर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में फिल्म के निर्देशक भी घायल हुए थे।

वि14 जलवायु परिवर्तन शहर

दुनियाभर के शहर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को तेजी से नहीं अपना रहे

(जॉन रेनी शॉर्ट, प्रोफेसर, मैरीलैंड विश्वविद्यालय)

बाल्टीमोर, जलवायु परिवर्तन बाढ़, जंगलों में आग, उष्णकटिबंधीय तूफान और सूखे जैसे खतरों को बढ़ा रहा है। अमेरिका में 2020 में रिकॉर्ड तोड़ मौसम और जलवायु आपदाओं की 22 घटनाएं हुई और प्रत्येक आपदा से कम से कम एक अरब डॉलर का नुकसान हुआ। अभी तक 2021 में इन आपदाओं में 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक की हार का सिलसिला खत्म करना है लक्ष्य

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारत अधिक खबरें

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे