यूपी के गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को ट्रक ने टक्कर मारी, 6 की मौत, कई घायल

By रुस्तम राणा | Updated: January 31, 2025 16:57 IST2025-01-31T16:57:54+5:302025-01-31T16:57:54+5:30

यह दुर्घटना नंदगंज थाने के पास कुसमी कला इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय पिकअप वैन में करीब 20 यात्री सवार थे।

6 killed, many injured as truck rams vehicle of Maha Kumbh returnees in UP's Ghazipur | यूपी के गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को ट्रक ने टक्कर मारी, 6 की मौत, कई घायल

यूपी के गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को ट्रक ने टक्कर मारी, 6 की मौत, कई घायल

Highlightsपिकअप सवार तीर्थ यात्रियों को डंफर ने मारी टक्करप्रयागराज कुंभ से स्नान कर घर वापस गोरखपुर के बांस गांव जा रहे थे तीर्थ यात्रीगाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके के कुसम्ही कला गांव के पास की घटना

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शुक्रवार शाम प्रयागराज के महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं को ले जा रहे एक वाहन में अनियंत्रित ट्रक के घुस जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना नंदगंज थाने के पास कुसमी कला इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय पिकअप वैन में करीब 20 यात्री सवार थे।

सभी घायलों को इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। इस बीच, ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

यह घटना प्रयागराज में महाकुंभ के संगम क्षेत्र में सुबह-सुबह मची भगदड़ के एक दिन बाद हुई है, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए। यह घटना हिंदू कैलेंडर के सबसे शुभ दिनों में से एक "मौनी अमावस्या" के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए लाखों तीर्थयात्रियों के बीच हुई।

Web Title: 6 killed, many injured as truck rams vehicle of Maha Kumbh returnees in UP's Ghazipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे