जम्मू-कश्मीर में मिला 5.9 मिलियन टन लिथियम का भंडार, सोने के भी मिले कई ब्लॉक

By अनिल शर्मा | Published: February 10, 2023 09:07 AM2023-02-10T09:07:21+5:302023-02-10T09:28:43+5:30

खान मंत्रालय ने गुरुवार को कहा, "भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित संसाधन (जी3) का भंडार मिला है। केंद्र के मुताबिक, लिथियम और गोल्ड सहित 51 खनिज ब्लॉक संबंधित राज्य सरकारों को सौंप दिए गए हैं।

5.9 million tonnes of lithium reserves found in Jammu and Kashmir, many blocks of gold also found | जम्मू-कश्मीर में मिला 5.9 मिलियन टन लिथियम का भंडार, सोने के भी मिले कई ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर में मिला 5.9 मिलियन टन लिथियम का भंडार, सोने के भी मिले कई ब्लॉक

Highlightsलिथियम और गोल्ड सहित 51 खनिज ब्लॉक संबंधित राज्य सरकारों को सौंप दिए गए हैं।इन 51 खनिज ब्लॉकों में से 5 ब्लॉक सोने से संबंधित हैं।अन्य ब्लॉक पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल आदि जैसी वस्तुओं से संबंधित हैं।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर में देश में पहली बार 5.9 मिलियन टन लिथियम भंडार पाया गया है। लिथियम एक अलौह धातु है और ईवी बैटरी में प्रमुख घटकों में से एक है। ऐसे में ईवी इंडस्ट्री में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि अबतक इसका अन्य देशों से आयात किया जाता रहा है।

खान मंत्रालय ने गुरुवार को कहा, "भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित संसाधन (जी3) का भंडार मिला है। केंद्र के मुताबिक, लिथियम और गोल्ड सहित 51 खनिज ब्लॉक संबंधित राज्य सरकारों को सौंप दिए गए हैं।

इन 51 खनिज ब्लॉकों में से 5 ब्लॉक सोने से संबंधित हैं और अन्य ब्लॉक पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल आदि जैसी वस्तुओं से संबंधित हैं। मंत्रालय ने कहा, जम्मू और कश्मीर (यूटी), आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना के 11 राज्यों में यह फैला हुआ है।

गुरुवार को हुई 62वीं सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड (सीजीपीबी) की बैठक के दौरान 15 अन्य संसाधनों वाली भूवैज्ञानिक रिपोर्ट और 35 भूवैज्ञानिक ज्ञापनों के साथ यह रिपोर्ट संबंधित राज्य सरकारों को सौंपी गई। जीएसआई द्वारा फील्ड सीजन 2018-19 से अब तक किए गए कार्यों के आधार पर ब्लॉक तैयार किए गए थे। इनके अलावा कुल 7897 मिलियन टन संसाधन वाले कोयला और लिग्नाइट की 17 रिपोर्टें भी कोयला मंत्रालय को सौंपी गईं। बैठक के दौरान विभिन्न विषयों और इंटरवेंशन क्षेत्रों जिसमें जीएसआई संचालित होता है, पर सात प्रकाशन भी जारी किए गए।

लिथियम का इन घटकों में होता है इस्तेमाल

लिथियम धातु का अनुप्रयोग उपयोगी मिश्रित धातुओं को बनाने में किया जाता है। इसका इस्तेमाल मोटर इंजनों में सफेद धातु की बियरिंग बनाने में, एल्युमिनियम के साथ विमान के पुर्जे बनाने में तथा मैग्नीशियम के साथ आर्मपिट प्लेट बनाने में भी किया जाता है। इसके अलावा थर्मोन्यूक्लियर अभिक्रियाओं, इलेक्ट्रोकेमिकल सेल बनाने, इलेक्ट्रिक वाहन, लैपटॉप आदि के निर्माण में लिथियम एक महत्त्वपूर्ण घटक है।

Web Title: 5.9 million tonnes of lithium reserves found in Jammu and Kashmir, many blocks of gold also found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे