भुवनेश्वर/बेंगलुरु, 19 अक्टूबर ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 556 नए मामले सामने आए और कर्नाटक में महामारी से 14 लोगों की मौत हो गई। ओडिशा के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कल के मुकाबले आज संक्रमण के 216 कम मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि 556 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 10,35,973 हो गए।
राज्य में अभी 4,228 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रशासन अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दे चुका है।
इस बीच ओडिशा सरकार ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की तैयारी शुरू कर दी है। विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 8,294 पर पहुंच गई। ओडिशा में पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के मामलों में 87 बच्चे शामिल हैं। राज्य में शून्य से 18 वर्ष के आयु वर्ग में संक्रमण की दर 15.64 प्रतिशत है।
वहीं, कर्नाटक में पिछले एक दिन में संक्रमण के 349 नए मामले सामने आए और महामारी से 14 मरीजों की मौत हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक संक्रमण के 29,84,022 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 37,967 पर पहुंच गई है। कर्नाटक में अभी कोविड-19 के 9,100 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।