गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले
By भाषा | Updated: October 15, 2021 19:59 IST2021-10-15T19:59:19+5:302021-10-15T19:59:19+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले
पणजी, 15 अक्टूबर गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,77,410 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,339 पर पहुंच गई।
शुक्रवार को 81 और लोग स्वस्थ हो गए जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,423 हो गई। राज्य में अभी 648 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।