कर्नाटक में कोविड-19 के 539 नए मामले, 17 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:36 IST2021-09-29T20:36:02+5:302021-09-29T20:36:02+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 539 नए मामले, 17 और मरीजों की मौत
बेंगलुरु, 29 सितंबर कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 539 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 29,75,067 पहुंच गई। वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के और 17 मरीजों की मौत के बाद कर्नाटक में अब तक 37,780 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 591 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 29,24,693 मरीज ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में 12,565 मरीज उपचाराधीन हैं।
कर्नाटक में बुधवार को 1,11,538 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 4,75,04,490 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।