महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,368 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:45 IST2021-12-30T21:45:44+5:302021-12-30T21:45:44+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,368 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
मुंबई, 30 दिसंबर महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,368 नए मामले सामने आए, जिनमें से 198 मरीजों में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 के 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,193 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 65,07,330 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।