छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 530 नए मामले सामने आए, 16 और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: November 15, 2020 11:55 PM2020-11-15T23:55:54+5:302020-11-15T23:55:54+5:30

530 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh, 16 more patients died | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 530 नए मामले सामने आए, 16 और मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 530 नए मामले सामने आए, 16 और मरीजों की मौत

रायपुर, 15 नवंबर छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 530 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,10,534 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

स्वास्थ्य अधिकारी ने इसके साथ ही बताया कि 16 और व्यक्तियों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अबतक 2,578 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि 44 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जबकि 579 संक्रमितों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। उन्होंने बताया कि अबतक राज्य में 1,88,869 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 19,087 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में 50 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,378 हो गई है जिनमें से 633 की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 530 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh, 16 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे